-
Advertisement
पैरों तले सरकारी आदेश
ऊना। जिला मुख्यालय ऊना के बाजारों में वर्ष के अंत में लगने वाली सेल को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी किए गए आदेश पूरी तरह से बेमानी साबित हुए हैं। हालत यह है कि जिला मुख्यालय ऊना में अपने ही जारी आदेशों पर जिला प्रशासन अमल नहीं करवा पाया है। एक तरफ जहां स्थानीय बाजारों से लेकर हाइवे तक अस्थाई दुकानें सजा कर कारोबारियों ने नियमों को धत्ता बताया है। वहीं दूसरी ओर सेल में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। जिला के मेन बाजार से लेकर अरविंद मार्केट तक इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि वहां तिल भरने तक को भी जगह नहीं बची है। मामला सामने आने के बाद डीसी उना राघव शर्मा ने एसडीएम से हस्तक्षेप करते हुए फौरन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।