-
Advertisement
हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर- बीच सड़क पर पलटी कार, एक की गई जान
ऊना। हिमाचल प्रदेश की सड़कों तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऊना में अंब – ऊना मार्ग पर तेज रफ्तार के चलते एक युवक हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है।
ये भी पढ़ेः बिलासपुर में महिला सचिव के साथ उप प्रधान ने की छेड़खानी, मामला दर्ज…
बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी चुरुडू अपने दोस्त रोबिन राणा के साथ कार में सवार हो कर आधी रात को नंदपुर की तरफ से गांव वापस जा रहे थे। कार को रोबिन चला रहा था। इसी बीच स्पीड अधिक होने के कारण टकारला मोड़ पर सब्जी मंडी के समीप की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान प्रदीप साथ वाली सीट से बाहर छिटक गया। रोबिन ने जब राहुल को पास जा कर देखा तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद हादसे के संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और कार चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।