-
Advertisement
कारोबारी भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, संजय कुंडू से पहले सुना जाएगा निशांत शर्मा का पक्ष
पंकज/ नई दिल्ली। पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा (Palampur Businessman Nishant Sharma) भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कैविएट फाइल (Caveat File) की है। सुप्रीम कोर्ट में अब संजय कुंडू को किसी भी तरह की राहत या अंतरिम आदेश से पहले निशांत का पक्ष सुना जाएगा। कारोबारी निशांत को अंदेशा था कि आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। तीन दिन पहले ही संजय कुंडू ने हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट में कल यानी चार जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। जिसमें कंप्लायंस रिपोर्ट दी जाएगी।
कुंडू की याचिका पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू (Senior IPS officer Sanjay Kundu) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। कुंडू ने हिमाचल हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है, जिसमें उन्हें हिमाचल प्रदेश डीजीपी (DGP Himachal) के पद से हटाकर अन्य पद पर भेजे जाने का फैसला सुनाया गया था। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी परदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने मंगलवार को कुंडू की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलों पर संज्ञान लिया। इसके बाद पीठ याचिका (Petition) पर बुधवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गई।
कुंडू को आयुष विभाग में लगाया गया है प्रधान सचिव
आईपीएस कुंडू का पक्ष रखते हुए रोहतगी ने कहा कि हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारी की दलील नहीं सुनी और 26 दिसंबर को हिमाचल सरकार को उन्हें अन्य पद पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कुंडू को स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया था। उन्हें (Principal Secretary in the Department of AYUSH) आयुष विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर को राज्य सरकार को डीजीपी और कांगड़ा की एसपी (SP Kangra) को हटाने का निर्देश दिया था, ताकि वे पालमपुर के एक कारोबारी (Palampur Businessman) की जान को खतरे संबंधी शिकायत की जांच को प्रभावित ना कर सकें।