-
Advertisement
Paonta Sahib | Accident | Death |
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल के समीप लालढांग में एक बेकाबू हुए एक ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं जिनका पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार चल रहा है। हरियाणा से पांवटा साहिब आ रहे ट्राले की बहराल के समीप ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया। ट्राला ने पहले कार से जोरदार टक्कर मारी उसके बाद खुद भी सड़क से बाहर अनियंत्रित हो गया। कार में ट्राले की टक्कर लगने से ट्राले का क्लीनर नीचे गिर गया, जिसकी नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल क्लीनर की पहचान नहीं हो पाई थी। पांवटा साहिब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।