-
Advertisement
बीड़ बिलिंग से टैंडम उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट व पर्यटक घायल
Paraglider Crash: विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग (Paragliding Site Bir Billing) से उड़ान भरने के दौरान पायलट और पर्यटक(Pilot and tourist ) दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को बीड़ बिलिंग से पायलट अजय ठाकुर ने टैंडम करने आए पर्यटक योगेश पांडे निवासी बिहार महाराष्ट्र के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन वे दोनों उड़ान भरने के बाद लैंडिंग साइट(Landing Site) पर वापस नहीं लौटे तो बीड़ थाना में इस संबंध में सूचना दी गई।
बीड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे पायलट ने रेस्क्यू टीम (Rescue Team)को सूचित किया कि वे संसाल मंढेड़ के ऊपर थाथी की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग का शिकार हुए हैं और दोनों घायल अवस्था में हैं। इसके बाद बीड़ थाना से स्टाफ व रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उधर, साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है व रविवार देर शाम तक दोनों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा जाएगा।
राहुल कुमार