-
Advertisement
पैराग्लाइडरों के Kangra Airport के ऊपर उड़ान भरने पर लग सकती है रोक
धर्मशाला। कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) में फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान बर्ड हिट की घटना ना घटित हो इसके लिए गुरुवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समति एवं विमान क्षेत्र समिति की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समस्या के समाधान की मांग उठाई है। कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास बची हुई खाद्य सामग्री व मुर्गे इत्यादि का वेस्ट फेंकने को एयरस्ट्रिप के आस-पास पक्षियों की अधिक मौजूदगी का कारण बताया। विमान के उड़ान भरने व विमान के उतरते समय अगर पक्षी विमान से टकरा जाए तो कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें – पैराग्लाइडर के लिए अनिवार्य होगा प्रशिक्षण, हटेंगे एनएच किनारे लगे अवैध काउंटर
बैठक में इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट की बाउंड्री (Airport boundary) के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों से मानसून के दिनों में आ रहे बरसाती पानी के बहाव से एयरपोर्ट रनवे को खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में बाउंड्री के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों से बहने वाले पानी के चैनेलाइजेशन के लिए शीघ्र योजना बनाने का आग्रह जिला प्रशासन से किया गया। इसके अतिरिक्त धर्मशाला से उड़ान भरने वाले पैराग्लाइडरों (Paragliders) पर एयरपोर्ट क्षेत्र से उड़ान भरने पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि इससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल में परेशानी होती है। कई मर्तबा पैराग्लाइडर पायलट एयरपोर्ट ऊपर से गुजरते हैं जो फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खतरनाक हो सकते है। राकेश प्रजापति ने कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों को कूड़ा-कचरा निष्पादन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास दुकानों व घरों के बाहर फेंका कूड़ा फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खतरनाक हो सकते है। कूड़े के कारण यहां पक्षी मंडराते रहते हैं जिससे हादसे का अंदेशा रहता है।