-
Advertisement
Paraworkers | Budget 2024 | Sukhu Govt |
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत पैरावर्कर्स के लिए बजट में कई ऐलान किए। इनमें आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ 10 हजार का मानदेय देने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7000, आंगनबाड़ी सहायिका को 5500, आशा वर्कर को 5500, मिड डे मील वर्कर को 4500, शिक्षा विभाग के जल वाहकों को 5000, जल रक्षक 5300, जल्द शक्ति विभाग के मल्टी पर्पज वर्कर्स को 5000, पैरा फीटर-ऑपरेटर 6300, पंचायत चौकीदार 8000, राजस्व चौकीदार 5800, नंबरदार 4200 मानदेय देने का ऐलान किया। एसएमसी और आईटी शिक्षकों के मानदेय में 1900-1900 रुपए बढ़ाने तथा सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने की घोषणा की।