-
Advertisement
Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने बतौर सांसद ली शपथ, बाकी सांसदों की भी बारी
Parliament Session 2024: 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र (First Session of the 18th Lok Sabha) की शुरुआत आज हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने सत्र की शुरुआत से पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाई। संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। फिर चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई गई। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। मोदी सरकार 3.0 का संसद में पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इंडी गठबंधन इसकी तैयारी पहले ही कर चुका है। संसद का ये सत्र तीन जुलाई तक चलेगा।
18वीं लोकसभा में पीएम श्री @narendramodi का 'मोदी…मोदी…' के नारों से हुआ स्वागत! pic.twitter.com/fluGeIHbWG
— BJP (@BJP4India) June 24, 2024
संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
वहीं, इंडिया गठबंधन( INDIA) के नेताओं ने संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी(Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) भी शामिल हुए। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव पार्टी के अन्य अन्य सांसदों के साथ आज सुबह भारत के संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे। प्रदर्शन को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की मिसालों का भी स्पष्ट उल्लंघन है।
पीएम बोले- हमेशा एक परंपरा को निभाने का प्रयास किया
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने हमेशा एक परंपरा को निभाने का प्रयास किया है, क्योंकि हमारा मानना है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए।