-
Advertisement
Himachal में हजारों अंशकालिक बनेंगे दैनिक वेतनभोगी, जारी की अधिसूचना
शिमला। हिमाचल में प्रदेश सरकार (State Govt) ने आज कई बड़े निर्णय लिए हैं। इसी तरह से प्रदेश के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में तैनात हजारों अंशकालिक (Part-time workers) को दैनिक वेतनभोगी बनाया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश कार्मिक विभाग ने सोमवार को अधिसूचना (Notification) भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च और 30 सितंबर, 2021 तक आठ साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले अंशकालिक वर्करों को दैनिक वेतनभोगी (daily wage) बनाया जाएगा। वहीं, अंशकालिक कर्मी का खाली हुआ पद समाप्त माना जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागों की ओर से वर्करों का रिकॉर्ड व तथ्यों को जांचने के बाद अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal Cabinet: चालक सहित ये पद भरने को मिली मंजूरी
इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अंशकालिकों को दैनिक वेतन भोगी बनाकर अंशकालिक कर्मियों के रिक्त पदों (Part-time personnel Post) को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि स्वायत्त निकाय, बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय आदि अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार अंशकालीन वर्करों को दैनिक वेतनभोगी बनाने का फैसला ले सकेंगे। इन्हें दैनिक वेतनभोगी बनाने के बाद इसकी सूचना वित्त विभाग को उपलब्ध करवानी होगी।