-
Advertisement
बिलासपुर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार, ओपीडी सेवाएं बंद, माहौल तनावपूर्ण
Patient Mistreated with Lady Doctor: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur)में सोमवार को एक मरीज के लेडी डॉक्टर (Lady Doctor) के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया। मरीज ने ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर से जोरदार बहस की और फिर बदसलूकी की, इस घटना के बाद अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया।घटना के विरोध में डॉक्टरों ने तुरंत प्रभाव से ओपीडी सेवाएं (OPD Services) बंद कर दी है। डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस( Police0 से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जाहिर है सोमवार होने के कारण आज अस्पताल (Hospital) में भारी संख्या में मरीज पहुंचे हुए हैं। ऐसे में ओपीडी सेवाएं बंद होने से उनको दिक्कत हो रही है।अस्पताल के बाहर मरीज और उनके परिजन नाराज दिखे, क्योंकि उन्हें उपचार के लिए इंतजार करना पड़ा।
मरीज के खिलाफ मामला दर्ज
डॉक्टरों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ इस तरह का बर्ताव सहन नहीं होगा। डॉक्टरों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ( Police)मामले की जांच कर रही है। इस मामले पर एमएस एके सिंह ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी मरीज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सुभाष