-
Advertisement
पीस मील वर्कर और TMPA परिचालकों ने किया सुंदरनगर बस अड्डा में प्रदर्शन
सुंदरनगर। हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के बैनर तले पीस मील वर्कर और टीएमपीए( TMPA) परिचालकों ने मांगों को लेकर सुंदरनगर बस अड्डा ( Sundernagar bus stand) पर प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम( HPTC) इंटक इकाई सुंदरनगर की बैठक प्रधान अजीत कुमार और सचिव धनीराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की गई और एक प्रस्ताव पारित कर सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर को भेजा गया। महासचिव धनीराम ने कहा कि पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध नीति से मिलाया जाए । जब तक इन कर्मचारियों को अनुबंध नीति में नहीं लाया जाता। तब तक इन कर्मचारियों को मासिक वेतन सरकारी दिहाड़ी के अनुरूप प्रदान किया जाए।
यह भी पढ़ें :- 2 महीने से नहीं मिली Salary,गुस्साए BBMB के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि टीएमपीए परिचालकों को अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर बेसिक एंड ग्रेड पे बैंड दिया जाए। इनको मिलने वाला वेतन मनरेगा की दिहाड़ी से भी बहुत ही कम है और यह वेतनमान रहेगा। वह सरकारी दिहाड़ी से भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की अदायगी समय अनुसार अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर पहली तारीख को सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कर्मशाला में टेक्नीशियन कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए। जो चालक -परिचालक शनिवार को किसी भी रूट पर जाते हैं , उन्हें रविवार के दिन विभागीय आदेश के अनुसार रुकना पड़ता है तो उनका बनने वाला सप्ताहिक अवकाश लेप्स ना किया जाए। निगम को शीघ्र अति शीघ्र रोडवेज का दर्जा दिया जाए। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए ।चालकों परिचालकों को मिलने वाले नाइट ओवर टाइम की अदायगी समय पर की जाए। इस अवसर पर 20 मील वर्कर टीएमपीए परिचालकों और हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटर के दिनेश कुमार मोहन लाल संजीव कुमार अनिल कुमार प्रवीण कुमार संजीव कुमार चेतराम नायक कार्यकारिणी सदस्य यादविंदर योगराज सहित मौजूद रहे।