-
Advertisement
लंजः कॉलेज स्टाफ को लेकर बोला हल्ला, रैली निकाल सरकार को भेजा मांगपत्र
लंज। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) के लंज कॉलेज को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों और छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। आज लंज में सनशाइन युवा क्लब, चंगर संघर्ष समिति और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रैली निकाली और कॉलेज के प्राचार्य वीपी पटियाल के माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र भेजा गया। इस मांग पत्र में सरकार को 15 दिन का अल्मीमेटम दिया है। कहा है कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीटू लाल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया ने कहा कि लंज महाविद्यालय (Lanj College) को चले हुए करीब 6 साल हो गए हैं, लेकिन आज दिन तक स्टाफ की कमी के चलते क्षेत्र के छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं। छात्रों को धर्मशाला (Dharamshala) या कांगड़ा का रुख करना पड़ रहा है, जहां पर पीजी में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पिछले दो साल से राजनीतिक शास्त्र का पद खाली है। साथ ही अंग्रेजी (English), कोर्मस, म्यूजिक, तबला वादक की पोस्ट भी खाली चल रही हैं। आज दिन तक मेथ के प्रोफेसरों की पोस्ट तक नहीं भरी गई है। युवा मंडल के प्रधान गुगलू धीमान व एनएसयूआई (NSUI) के अध्यक्ष प्रशिक्षित पाठक ने कहा कि अगर सरकार ने 15 दिन के अंदर हमारी मांगों को नहीं माना तो युवा स्थानीय लोगों के साथ महाविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर अपर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी, रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, पंकज राणा, रोहित, अनमोल, मुकुल शर्मा, अनीश, सौरभ, रितिक, रजत, विनय, राहूल, प्रफूल, अभय गुलेरिया, लवली, मोहित, अभिषेक और साहिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group