-
Advertisement
सुक्खू की विधायक Narendra Thakur को नसीहत बोले, आरटी पीसीआर मशीन Corona Test के लिए अधिकृत
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना टेस्ट करने के लिए आरटी पीसीआर मशीन (RT PCR machine) के मसले पर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर (BJP MLA Narendra Thakur) को नसीहत देते हुए कहा कि अच्छा होता वह इस पर झूठ नहीं बोलते और सभी विधानसभा क्षेत्रों की विधायक निधि की जानकारी रखते। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का यह समय राजनीति के लिए सही समय नहीं है बल्कि इस समय हम सभी लोगों को मिलजुल कर मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) ने हमीरपुर में कोरोना टेस्ट (Corona Test) करने के लिए आरटी पीसीआर मशीन को अधिकृत कर दिया है। हमीरपुर में उनकी विधायक निधि से स्वीकृत आरटी पीसीआर मशीन को हमीरपुर में चलाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ से नियुक्त कोविड टेस्टिंग के नोडल अधिकारी एवं प्रधान संयोजक मिनी पी सिंह ने कोरोना टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। उन्हें बताया कि अब हमीरपुर की आरटी पीसीआर मशीन कोरोना के टेस्ट को बिल्कुल तैयार है और अब कल से कोरोना संक्रमण के टेस्ट होना शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जब विधायकों की विधायक निधि ही बंद, तो Sukhu ने कोरोना टेस्टिंग मशीन को कहां से दिए पैसे
नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि को 2 साल के लिए स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्होंने आरटी पीसीआर मशीन हमीरपुर में लगाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मिल प्रधान सचिव योजना से स्वीकृति ली थी। उनकी स्वीकृति से सोलन, अर्की, नालागढ़, दून, शिलाई, श्री रेणुका जी, पच्छाद विधानसभा के क्षेत्रों को भी लाभ हुआ। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 35 लाख रुपए और अकेले नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए आरटी पीसीआर के लिए 35 लाख स्वीकृत हुआ था। यह वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए विधायक निधि स्थगित करने के कैबिनेट के निर्णय से पहले स्वीकृत की गई विधायक निधि थी। विधायक सुक्खू ने प्रधान सचिव योजना का वह स्वीकृति पत्र भी मीडिया को साथ में संलग्न किया।
यह भी पढ़ें: विधायक निधि से स्थापित कोरोना टेस्ट मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे Sukhu
दो दिन पहले विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आरटी पीसीआर मशीन को लेकर कुछ सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) में कोरोना टेस्टिंग मशीन प्रदेश सरकार द्वारा लगवाई गई है ना कि सुक्खू की विधायक निधि से। उन्होंने सुक्खू के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब सभी की विधायक निधि बंद कर दी गई है तो सुक्खू ने कोरोना मशीन लगाने के लिए किस विधायक निधि से पैसा दिया है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा था कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास विधायक निधि आज के समय में तो नहीं है तो फिर सुक्खू किस मुंह से ऐसा कह रहे हैं। इसके बाद ही सुक्खू भड़के हुए हैं।