-
Advertisement
हिमाचल में पंजाब के व्यक्ति से पकड़ी पांच लाख की नगदी, मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल विधानसभा चुनाव के बीच जिला ऊना (Una) में चेकिंग के दौरान पांच लाख की नगदी बरामद (Cash)की गई है। यह नगदी बाथड़ी बैरियर पर एसएसटी सर्विलांस की टीम (SST Surveillance Team) ने पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल की सीमा से सटे बाथड़ी बैरियर पर एसएसटी सर्विलांस, हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी के जवानों की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 5.26 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। चालक की पहचान विजय कुमार निवासी खेड़ा कलमोट पंजाब के रूप में हुई हैए जिसको लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल-हरियाणा सीमा पर कार से पकड़े करोड़ों के गहने, बिना परमिट के लाए जा रहे थे
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को नूरपुर रोड़ से बाथड़ी की तरफ एक कार आ रही थी। इसी दौरान बाथड़ी बैरियर पर विस चुनाव को लेकर चल रही रूटीन जांच के दौरान कार से टीम ने पांच लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की। पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक लाखों की नकदी के लेनदेन बारे कोई विवरण व दस्तावेज नहीं दिखा सका। लिहाजा, राशि को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
पांवटा में 1.60 करोड़ रुपए के हीरे और आभूषण पकड़े
बता दें कि बीते रोज ही सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एक दिल्ली नंबर की कार से पुलिस ने बिना बिल लाए जा रहे 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण (Diamond and Gold Jewelery) पकड़े थे। चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून जा रहा था। इसी दौरान पांवटा पुलिस ने बेहराल चेक पोस्ट पर कार को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिलेए जिसका बिल दिखाने में चालक नाकाम रहा। इस के बाद मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया। विभाग ने चालक पर 9.35 लाख रुपए हजार का जुर्माना लगाया। आभूषणों की कीमत करीब करीब 1.60 करोड़ रुपए है। डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की है
आईजीएमसी में पर्स चोरी करते पकड़ा व्यक्ति
राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में पुलिस ने पर्स चोरी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ दबोच लिया है। आरोपी के पास से चोरी का पर्स बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पिछले दो दिन में तीन चोरी के मामलों में आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।