-
Advertisement
बंगाणा में शराब से भरा गोदाम पकड़ा, एक पर केस, दो अरेस्ट
हिमाचल में चुनाव का दौर है। ऐसे में हिमाचल पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग सतर्क हो चुका है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऊना और सिरमौर में अवैध शराब बरामद की है। ऊना में अभी तक एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है, जबकि नाहन में दो लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है। पिछले सप्ताह ही आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise & Taxation Department) के आयुक्त यूनुस (Yunus) की अगुवाई में पुलिस (Police) ने जिला भर में करीब 1.60 करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी थी। मगर 24 घंटों में ही पुलिस ने जिला के दो स्थानों पर फिर से शराब पकड़ी है। इस कड़ी में जिला मुख्यालय के समीप एक ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बरामद की गई। वहीं दूसरी खेप का पुलिस अभी तक आकलन नहीं कर पाई है। यह शराब बंगाणा उपमंडल (Bangana Sub-Division) के रायपुर मैदान से बरामद हुई है। इस संबंध में एसपी अर्जित सेन ठाकुर (Arjit Sen Thakur) समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूरी कार्रवाई का जायजा ले रहे हैं। हालांकि दोनों ही घटनाओं के संबंध में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अवैध शराब के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 करोड़ नगद, 6 करोड़ के सोने-हीरे के आभूषण किए जब्त
बताया जा रहा है कि मामला बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान में एक गोदाम ही अवैध शराब से भरा पाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने गोल्डी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और शराब को कब्जे में ले लिया है। शराब का अभी आकलन किया जा रहा है कि इसकी कितनी मात्रा है। इस संबंध में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय के समीप एक ईंट भट्टे से करीब 44 पेटी अवैध शराब बरामद की थी जबकि कुछ ही घंटों के बाद की गई छापेमारी के दौरान रायपुर मैदान से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें ज्यादातर अंग्रेजी शराब शामिल है। कुछ एक मात्रा उसमें देसी शराब की भी पाई गई है। एसपी ने बताया कि अभी इस शराब की मात्रा का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आबकारी विभाग ने अब तक 15.10 करोड़ रुपए की शराब और अन्य सामान पकड़ा
संगड़ाह में पुलिस ने बोलेरो कैंपर से पकड़ी 27 पेटियां शराब, दो गिरफ्तार
नाहन। संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) के अंतर्गत देर रात जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बोलरो कैंपर (Bolero Camper) गाड़ी से 27 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिपुरधार (Haripurdhar) से गेहल डिमाइना लिंक रोड़ से गत्ताधार के लिए वाया पियुलाणी बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसआईयू टीम (SIU Team) ने भलाड़ रोड की तरफ से आई गाड़ी नंबर एचपी79.2855 को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने 27 पेटी शराब बरामद कीए जिसमें रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की 6 पेटीए संतरा नंबर.1 देसी शराब की 16 पेटी व 5 पेटी बीयर की शामिल हैं। गाड़ी को सीज कर शराब का भी जब्त किया गया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में 38 वर्षीय गाड़ी चालक अनिल कुमार पुत्र कुंदन सिंह निवासी कजवा तहसील संगड़ाह व 41 वर्षीय देवराज पुत्र कुंदन सिंह (Devraj son Kundan Singh) निवासी बनवानी तहसील संगड़ाह को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
बिलासपुर में 133 पेटी अंग्रेजी शराब व 75 लीटर लाहन जब्त
विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आबकारी विभाग (Excise Department) के मध्य क्षेत्र की प्रवर्तन टीम ने जिला बिलासपुर (Bilaspur) में अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड्स की 125 पेटी (1500 बोतल) बरामद की हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस (State Tax and Excise Commissioner Yunus) ने बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में काफी समय से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने अपने सूचना तंत्र को सजग करते हुए इस खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि जहां यह शराब पकड़ी गई है वह एक बंद दुकान थी और दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। इसलिए पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर उक्त शराब कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और मामले को शराब सहित आगामी कार्रवाई के लिए निकटवर्ती पुलिस थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में राजस्व जिला बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ (Nalagarh) में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की 8 पेटी (96 बोतलें) पकड़ी गईं। आबकारी अधिनियम के अंर्तगत कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे में लेकर संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनाव (assembly elections) की अधिसूचना के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवम गुड्स जो कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैंए के विरुद्ध अभियान जारी है। अंतर राज्य सीमाओं पर विभाग की टीमें प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। विभाग सीमावर्ती क्षेत्रोंए चोर रास्तों में नाका लगा कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए शराब की आपूर्ति रोकने को विभाग के अधिकारी निरंतर सजगता से कर्तव्य निभा रहे हैं।