-
Advertisement
पंचायत चुनावः लाहुल स्पीति में 29 पंचायतों के लिए डाले जा रहे वोट
लाहुल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में पंचायती राज चुनाव (Panchayat Election) के लिए मतदान आज मतदान हो रहा है। लाहुल में दो चरणों में चुनाव होगा। आज पहले चरण में 29 पंचायतों के लिए 80 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। पहली अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत) नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 29 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। अहम बात यह है कि दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई हैं, जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़कर सभी महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई है।
यह भी पढ़ें:कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा- बीजेपी सेमीफाइनल भी जीतेगी और 2022 में फाइनल भी
1 अक्टूबर को दूसरे चरण का होगा मतदान
इसके अलावा 1 अक्टूबर 2021 अंतिम चरण में 16 पंचायतों में वार्ड सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि स्पीति में केवल जिला परिषद सदस्य के लिए ही मतदान होगा। जबकि स्पीति के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई है। मतदान सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगी। दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई है। जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़ के सभी महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः आठ जिलों में लगी आदर्श आचार संहिता, तबादलों व घोषणाओं पर भी रोक
इन केंद्रों पर देंगी महिला कर्मचारी
उदयपुर पंचायत में एआरओ सोनम डोलमा, पोलिंग पार्टी 11 वार्ड नंबर 1 में पीठासीन अधिकारी निक्की देवी, मतदान अधिकारी पूजा कृपू, दुर्गी देवी और बीना, पोलिंग पार्टी 12 पीठासीन अधिकारी सुनीता देवी, मतदान अधिकारी सुनीता देवी, रजनी देवी और रमा देवी की उदयपुर वार्ड 2 में, पोलिंग पार्टी 13 पीठासीन अधिकारी उषा रानी, मतदान अधिकारी कमला देवी, राम दित्ती और रोशनी देवी की वार्ड नंबर 3 में, पार्टी नंबर 14 में पीठासीन अधिकारी सुनीता सिंह, मतदान अधिकारी निर्मला देवी, मंजरी मेहरा, विमला देवी की शलपट वार्ड, पोलिंग पार्टी 15 में पीठासीन अधिकारी वीना देवी, मतदान अधिकारी सुनीता, कमला देवी, कृष्णा देवी की उदयपुर वार्ड चार में तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में उपचुनावों का शेडयूल जारी, 30 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
ग्राम पंचायत केंलाग में एआरओ निकिता वैद्य नियुक्त की गई है। पार्टी नंबर 56 पीठासीन अधिकारी वीना देवी मतदान अधिकारी ममता, आंगमो और सरिता की बिलिंग वार्ड, पोलिंग पार्टी 57 पीठासीन अधिकारी छिम्मी आंगमो मतदान अधिकारी मीरा देवी, सोनम आंगमो, सुषमा को लोअर केलांग 1, पार्टी नंबर 58 में मतदान अधिकारी आरती देवी, मतदान अधिकारी किरण लता, रंजना, सुनीता की लोअर केलंग -2, पोलिंग पार्टी 59 में पीठासीन अधिकारी अनीता, मतदान अधिकारी शकुंतला देवी, कमला देवी और टशी लामो को अप्पर केलांग में तैनात किया गया। वही जा में पंचायत में एआरओ को छोड़ कर सभी महिला अधिकारी तैनात है। इन मतदान केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) नीरज कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के अनुसार ड्यूटी का निर्वहन करने के बारे में कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page