-
Advertisement
पूजा भट्ट ने पीटी उषा को फटकारा, बोली – रेसलर्स को सपोर्ट करने की जगह विरोध जता रही
मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Actress Pooja Bhatt)ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को जमकर फटकार लगाई है। पूजा ने कहा कि पीटी उषा को महिला रेसलर के लिए आवाज उठानी चाहिए थी,लेकिन वह तो उनका विरोध कर रही हैं। पूजा ने कहा कि उन्हें ये देखकर दुख हुआ कि देश के टॉप रेसलर न्याय के लिए सड़क पर है और पीटी उषा जैसी लीजेंड (legend like PT Usha) उन्हें ही फटकार रही हैं। फोगाट सिस्टर्स (Phogat Sisters) सहित कुछ महिला रेसलर ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Wrestling Federation of India President Brij Bhushan Sharan Singh)पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन हो रहा है।
पीटी ने आंदोलन को अनुशासनहीनता करार दिया था
पीटी उषा ने इस आंदोलन को अनुशासनहीनता करार दिया था। पीटी उषा ने कहा था कि रेसलर का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है, इससे देश की छवि खराब हो रही है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) ने पीटी उषा के बयान पर निराशा जाहिर करते हुए कहा- पीटी उषा हमारे लिए प्रेरणा रही हैं, उन्हें बताना होगा कि हमने कहां अनुशासनहीनता की है। लेकिन जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तब हम मजबूरन धरने पर बैठने को मजबूर हुए। हमारी सुनी गई होती तो हम क्यों बैठते।
वाकई दुख हो रहा है कि एथलीट्स को सड़क पर उतरना पड़ रहा
अब जाकर पीटी उषा के उसी बयान पर पूजा भट्ट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal leader Jayant Chaudhary) की तारीफ में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने पीटी उषा को निशाने पर ले लिया। उन्होंने लिखा, स्टैंड लेने के लिए आपका धन्यवाद जयंत चौधरी। आपने उस वक्त आवाज उठाई है जब अधिकतर लोगों ने उन्हें रेसलर्स छोड़ दिया है। ये देख कर वाकई दुख हो रहा है कि देश के नामचीन एथलीट्स को सड़क पर उतरना पड़ रहा है और पीटी उषा जैसी लीजेंड उल्टा इन्हें ही फटकार लगा रही हैं।