-
Advertisement
Himachal में इस हफ्ते दस्तक देगा प्री मानसून: यहां जानें कब से बिगड़ेगा मौसम और कब आएगा Monsoon
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के तमाम जिलों में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। इस सब के बीच प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। शिमला स्थित मौसम विभाग द्वारा दी गई ताजा अपडेट के मुताबिक हिमाचल में प्री मानसून (Pre Monsoon) इसी हफ्ते में दस्तक दे देगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कल यानी गुरुवार से ही मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उसके बाद इस महीने की 24 तारीख के आसपास हिमाचल में मानसून (Monsoon) पहुंचने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: PG छात्रों को राहत: अगस्त में होगी परीक्षा; HPU ने तैयार किए 43 परीक्षा केंद्र
पिछले साल के मुक़ाबले 11 दिन पहले दस्तक देगा मानसून
पिछली बार हिमाचल में 5 जुलाई को मानसून आया था और 10 अक्टूबर को समाप्त हो गया था। वहीं इस बार जिस तरह से मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, उससे जाहिर है कि इस बार प्रदेश में मानसून पिछले साल के मुक़ाबले 11 दिन पहले ही दस्तक दे देगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने 23-24 जून तक प्रदेश में बादल बरसने के आसार जताए हैं। वहीं 20 जून से प्रदेश में पूरी तरह से प्री मॉनसून की बौछार शुरू होने की संभावना भी है।
यह भी पढ़ें: Sundernagar: कमांद में आदमखोर तेंदुए ने दिनदहाड़े 2 लोगों पर किया हमला, गंभीर घायल
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। यहां जानें प्रदेश के प्रमुख जिलों में आज का तापमान
शिमला 26.1
सुंदरनगर 36.2
भूंतर 34.0
कल्पा 24.5
धर्मशाला 31.4
ऊना 40.0
सोलन 33.5
कांगड़ा 35.1
बिलासपुर 39.0
हमीरपुर 38.8
चंबा 35.0
डलहौजी 21.8
केलांग 23.1