-
Advertisement
चुनाव की तैयारियां
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए चुनाव हो चुका है और इसके नतीजे भी आ गए हैं। दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सदर विकास खंड कार्यालय लखनपुर के अम्बेडकर भवन में दूसरे चरण में 19 जनवरी को होने वाले 20 पंचायतों के चुनावों के लिए उम्मीदवारों के बैलेट पेपर पर नाम लिखने का काम सोमवार को संपन्न हो गया। इस कार्य को 300 कर्मचारियों ने पूरा किया
जाहिर है जिला बिलासपुर की 176 पंचायतों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। जिसमें उम्मीदवारों के नाम बैलेट पेपर लिखे जा रहे हैं। इसके बाद 21 जनवरी को 12 पंचायतों के चुनाव होंगे। जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के वोटों की गिनती 22 जनवरी को होगी तथा उसी दिन इनमें परिणाम निकाले जाएंगे।