-
Advertisement
चीन की दखलअंदाजी पर अमेरिका का विराम…
धर्मशाला/हिमाचल प्रदेश। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा का उत्तराधिकारी चुनने को लेकर जारी चीनी दखल को रोकने वाले अमेरिकी कानून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कानून के तहत अमेरिका अब तिब्बत में अपना वाणिज्य दूतावास स्थापित करेगा। साथ ही ये भी सुनिश्चित करेगा कि तिब्बती अपने सर्वोच्च धर्मगुरू का चयन खुद करें। इस संबंध में चीन पर दबाव बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की भी बात कही गई है। इसी नए कानून में निर्वासन में भारत में रह रहे तिब्बतियों के लिए साठ लाख डॉलर का भी प्रावधान किया गया है। चीन 14वें दलाई लामा को अलगाववादी के तौर पर देखता आया है, लेकिन दलाई लामा तिब्बत के लिए स्वायत्ता की मांग करते आ रहे हैं।