-
Advertisement
प्राइमरी शिक्षकों ने नई क्लस्टर प्रणाली का किया विरोध, आंदोलन की धमकी
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल सरकार की नई क्लस्टर प्रणाली (New Cluster System) को प्रमोशन के रास्ते बंद करने की साजिश बताते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ (Primary Teachers Union) ने विरोध किया है। सोमवार को यहां बीआरसी कार्यालय (BRC Office) के बाहर प्राथमिक शिक्षकों ने मांग की कि मौजूदा क्लस्टर प्रणाली ही ठीक है। इसे बदलने की कोशिश का विरोध किया जाएगा। उन्होंने मांग को अनसुना करने पर आंदोलन की धमकी भी दी।
नई क्लस्टर प्रणाली में प्राइमरी स्कूलों को भी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के क्लस्टर में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। प्राथमिक शिक्षकों ने एलिमेंट्री विंग (Elementary Wing) के लाभ प्रभावित होने की बात कहते हुए इसका विरोध जताया है। प्राथमिक शिक्षकों की मांग है कि वे मौजूदा क्लस्टर प्रणाली से संतुष्ट हैं, जबकि नई नीति के तहत प्राइमरी शिक्षकों को भारी नुकसान होने का अंदेशा है। सोमवार का विरोध सांकेतिक प्रदर्शन था। उनका कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़े:संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर फिर हंगामा, 33 विपक्षी सांसद सस्पेंड
नहीं मान सकते सरकारी आदेश
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता महेश शारदा ने कहा कि सरकार और अधिकारी बताएं कि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की प्रयोगशालाएं (Labs) प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के किस काम की है? उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के क्लस्टर में शामिल करने की योजना है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति और इसके अतिरिक्त एलीमेंट्री शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) में तैनात तमाम कर्मचारियों के सभी प्रकार के लाभ प्रभावित होने वाले हैं। इस परिस्थिति में सरकार के इन आदेशों को मानना किसी भी हाल में संभव नहीं है।