-
Advertisement
सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखीः जवाली में SBI के बाद Nurpur में निजी अस्पताल सील
नूरपुर। सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों की पालना को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जवाली में एसबीआई (SBI) को 17 मई तक बंद करने के बाद अब नूरपुर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) पर कार्रवाई करते हुए उसे आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के मापदंड़ों की पालना ना करवाए जाने के चलते डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। बता दें कि डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश प्रजापति के निर्देश पर नूरपूर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करवाने के चलते बोड स्थित एक निजी अस्पताल को आगामी आदेशों तक सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Kangra में दिल्ली से लौटा बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के संचालक पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया है। एसएचओ नूरपूर मोहन भाटिया ने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली थी कि बोड स्थित एक निजी अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में भारी भीड़ जुट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है, जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फैल सकता है, जिस पर प्रशासन के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने अस्पताल सील करने की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त निजी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी। इसकी कुछ तस्वीरों सहित शिकायत प्रशासन को मिली थी, जिस पर उक्त अस्पताल के खिलाफ करवाई की गई है।