-
Advertisement
मनीष सिसोदिया के बाद अब आया राघव चड्ढा का नाम,रास सांसद ने रखी अपनी बात
दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले (Delhi liquor scam) में मनीष सिसोदिया के बाद अब राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम भी आ गया है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट (ED supplementary charge sheet) में आप नेता राघव को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया के पीएम ने राघव चड्ढा का नाम लिया था। राघव चड्ढा का नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। अब राघव का नाम आने से आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ गई दिख रही हैं।
सिसोदिया के घर हुई थी बैठक
मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पीए सी अरविंद (Sisodia PA C Arvind) ने ही ईडी (ED) को बताया कि उस वक्त के डिप्टी सीएम रहे मनीष के घर एक बैठक हुई थी। राघव चड्ढा भी उसमें शामिल थे। बताया गया है कि उस बैठक में पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम, विजय नायर सहित पंजाब एक्साइज डायरेक्टोरेट के कई अधिकारी मौजूद थे।
ED के आरोप में मेरा नाम है, ये सारी खबरें झूठ हैं
मेरा नाम ED की किसी भी Complaint में Accused या Suspect छोड़िए, Witness के तौर पर भी नहीं है
Media को Challenge करता हूं कि ED या किसी भी Agency की तहकीकात में मेरा नाम दिखाएं।
ये मेरी Reputation पर प्रहार है
—@raghav_chadha pic.twitter.com/EHPW3PsECH
— AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2023
आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया
राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।
राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लेखित है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्य किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध में होने का स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं।