-
Advertisement
Rajya Sabha Election: सभी कांग्रेस विधायक “उनके” संपर्क में, 27 को होगा अब बड़ा खुलासा
शिमला। हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट(Rajya Sabha seat) के लिए विपक्ष की तरफ से हर्ष महाजन Harsh Mahajan)को उम्मीदवार बनाया गया है और सदन में संख्या बल कम होने से बावजूद बीजेपी जीत को लेकर भी काफ़ी आश्वस्त नजर आ रही है। हर्ष महाजन ने तो यहां तक कह दिया कि सभी विधायक उनके संपर्क में है और जल्द ही वो इसका खुलासा करेंगे।
सुक्खू गलत या फिर उनका उम्मीदवार
हर्ष महाजन ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की मौजूदगी में राज्यसभा के लिएअपना नामांकन दाखिल किया और जीत का दावा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाई कमान के साथ चर्चा के बाद हर्ष महाजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ( BJP) अचानक कोई काम नहीं करती, सोच समझकर ही चुनाव में उम्मीदवार उतरती है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है जो अपने आप में ही विरोधाभास है क्योंकि वाटर सेस को लेकर सिंघवी सरकार के खिलाफ कोर्ट में कंपनियों का पैरवी कर रहे हैं। उन्हें राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया जाना सही नहीं है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) जो वॉटर सेस को लेकर इतना जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं उन्हें ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो सही है कि उनकी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए खड़ा किया उम्मीदवार। बेशक बीजेपी के पास बहुमत नही है लेकिन सरकार में जो विधायक पीड़ा में है और ऐसे में वो विधायक अपने अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट करेंगे और हर्ष महाजन जीत कर आयेंगे।
जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए हर्ष महाजन
वहीं हर्ष महाजन भी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। हर्ष महाजन ने उम्मीदवार बनाएं जाने पर पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया और जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विधायक उनके संपर्क में है और 27 फरवरी को इसका खुलासा हो जाएगा।
लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है और इसी के नाते बीजेपी ने हर्ष महाजन को चुनाव में उतारा है। हार और जीत अलग विषय है लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बीजेपी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जीत के लिए ही बीजेपी चुनाव में उतरती है।