-
Advertisement
देश में लागू होगा वन कंट्री वन इलेक्शन कॉन्सेप्ट, इस मंत्री ने दिया संकेत
धर्मशाला। हर साल चुनाव (Election) होने से देश इलेक्शन में ही जा रहा है। धर्मशाला (Dharamshala) में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इस बात को मानते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बात को समझते हुए अब जल्द ही वन कंट्री-वन इलेक्शन कंसपेंट (One Country-One Election Consent) लाने का प्रयास कर रहे हैं। देश में लगातार चुनाव हो रहे हैं, इस बात को लेकर सभी चिंता जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: केंद्रीय विश्वविद्यालय में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, राकेश पठानिया का ऐलान
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद इस तरह के हालात नहीं थे, लेकिन कांग्रेस (Congress) के कार्यकाल में देश को डूबोने का काम हुआ है। उनके कार्यकाल के दौरान देशभर के विभिन्न राज्यों में भी बार-बार सदन के भंग होने पर चुनाव होते रहे, जिसके कारण आज ऐसी स्थिति बनी है कि हर साल चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:राकेश पठानिया का पलटवार: विक्रमादित्य चल रहे जमानत पर बाहर, ऐसे बयान नहीं करेंगे बर्दाशत
पठानिया ने कहा कि हर साल चुनावों को देश में थोपने को लेकर पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है, लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी वन कंट्री, वन इलेक्शन कॉन्सेप्ट जल्द ही लेकर आएंगे, जिससे देश की आर्थिक सहित सभी प्रकार के नुकसान होने से बच पाएगा और देश लगातार उन्नति की ओर बढ़ेगा।