-
Advertisement
Hungama In Shimla : शिमला में पथराव,पुलिस कर्मियों सहित अन्य घायल,रामकृष्ण परमहंस आश्रम संपत्ति विवाद
Ramkrishna Paramhans Ashram Property Dispute : हिमाचल की राजधानी (Shimla) शिमला में रामकृष्ण परमहंस आश्रम संपत्ति (Ramkrishna Paramhans Ashram Property Dispute) विवाद गहरा गया है,जिसके चलते शनिवार रात जमकर बवाल हुआ,जिसमें पथराव के बीच पुलिसकर्मियों सहित अन्य घायल (Police Personnel And Others Injured) हुए हैं। दरअसल रात करीब 10 से 11 बजे के बीच पहले ब्रह्म समाज के अनुयाई रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में पहुंच गए और दोनों पक्षों में बहस बाजी होती रही। उसके बाद देर रात एक बजे के आसपास एक पक्ष की ओर से महिला ने दूसरी और बैठे लोगों पर कुर्सी से हमला कर दिया। इससे मामला बिगड़ गया, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गमलों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें अनुयायियों समेत पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
कलश स्थापना के प्रयास से मामला गड़बड़ाया
बताया जा रहा है कि ब्रह्म समाज (Brahm Samaj) के अनुयायी रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में प्रवचन सुनने के बाद वहां से जाने को तैयार नहीं हुए। इससे दोनों पक्षों में माहौल बिगड़ता चला गया, उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। रामकृष्ण परमहंस के अनुयायियों का आरोप है कि ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने वहां कलश स्थापना (Kalash Sthapana) करने की कोशिश की उसके बाद ही ये बवाल मचा। विवाद के चलते मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस (Shimla Police) मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है।
–संजू चौधरी