-
Advertisement
Realme C11: 7,499 की कीमत में 5,000mAh की बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च; देखें
नई दिल्ली। Realme ने अपने बजट फ्रेंडली C सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C11 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। रियलमी का यह लेटेस्ट हैंडसेट पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। Realme C11 के सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 7,499 रुपए है, ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- रिच ग्रीन और रिच ग्रे में खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से होगी। जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी सेल किया जाएगा।
कमाल का बैटरी बैकअप और शानदार कैमरा क्वालिटी
इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 10 वाट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि AI फीचर्स वाले कैमरे से शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। रियलमी का यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कैमरे में एआई ब्यूटी, फिल्टर मोड, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: POCO M2 Pro भारत में लॉन्च, 4 रियर कैमरे और 5,000mAh बैटरी के साथ और भी कई फीचर
इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्पले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से कोटेड है। यह MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है और इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 164.4×75.9×9.1 एमएम है और यह सिर्फ 196 ग्राम वजनी है।