-
Advertisement
IPL 2023: इस सीजन में बने कई शानदार रिकॉर्ड, पहली बार इतिहास में हुआ ऐसा
आईपीएल 2023 का कल यानी 29 मई का समापन हो गया है। इस सीजन के फाइनल मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही। जबकि, गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में नाकाम रही। आईपीएल के इस सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बने, जो इससे पहले इस लीग के इतिहास में कभी नहीं बने।
बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार एक सीजन में ज्यादा छक्के लगाने की रिकॉर्ड बना। इस सीजन में कुल 1124 छक्के देखने को मिले और पिछले साल 1062 छक्के देखने को मिले थे। इसके अलावा इस सीजन में चौकों का भी रिकॉर्ड बना। इस साल 2174 चौके पड़े, जबकि पिछले साल 2018 चौकों का रिकॉर्ड था।
यह भी पढ़े:IPL FINAL: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच, तो बिना खेले ही इस टीम की हो जाएगी ट्रॉफी
वहीं, आईपीएल में शतकों का भी रिकॉर्ड (Record) बना। इस बार 12 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। साल 2022 में आठ शतक बने थे। इसके अलावा इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक देखने को भी मिला। इस सीजन में 153 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बल्लेबाजों ने किया, जबकि पिछले साल ऐसा 118 बार हुआ था।
पारी का एवरेज स्कोर
आईपीएल के 16वें सीजन में पहली पारी की एवरेज स्कोर सर्वाधिक था, जो कि 183 था। जबकि, साल 2018 में पहली पारी में 172 एवरेज स्कोर था।
इसके अलावा इस सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस टोटल कुल 37 बार बने जो कि पिछले साल के मुकाबले दो गुना ज्यादा थे। रन रेट के मामले में भी ये सीजन टॉप पर रहा। इस सीजन में बल्लेबाजों ने 8.99 रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी की।
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज हुआ। टीमों ने आठ बार 200 व उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया। इसके अलावा इस सीजन में एक ही टीम के तीन गेंदबाजों ने 25-25 और उससे ज्यादा विकेट हासिल की। वहीं, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब दो अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स ने शतकीय पारी खेली।