-
Advertisement
हिमाचल: HPSSC ने तीन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने तीन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया है। आयोग ने पोस्ट कोड 923, 914 और 846 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किए इन चार पोस्ट कोड के रिजल्ट, यहां देखें डिटेल
बता दें कि आयोग ने पोस्ट कोड 914 में जूनियर टेक्नीशियन टेलर मास्टर के एक पद को भरने के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इस पद को भरने के लिए अप्रैल 2021 में आवेदन मांगे थे जबकि आयोग द्वारा अगस्त 2021 में लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चार अभ्यर्थियों का चयन 24 दिसंबर, 2021 को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। चयनित
अभ्यर्थियों में रोलनंबर 914000087, 914000134, 914000163 और 914000262 शामिल है। वहीं, आयोग ने पोस्ट कोड 923 में जूनियर इंजीनियर सिविल के 10 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का भी परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयोग ने अप्रैल 2021 में आवेदन मांगे थे। जिसके बाद 10 अगस्त, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि मैरिट के आधार पर 29 अभ्यर्थियों का चयन 27 दिसंबर को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। इसके अलावा आयोग ने पोस्ट कोड 846 में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजर ट्रेनी एवं मेकेनिकल के पांच पदों को भरने के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। आयोग ने इन पदों को भरने के लिए सितंबर 2020 में आवेदन मांगे थे, जबकि इनकी लिखित परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की गई थी और सितंबर 2021 में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया था। आयोग द्वारा रोलनंबर 846000464, 846000770, 846002052, 846000771 और 846002364 को सफल घोषित किया गया है।