-
Advertisement
हिमाचल: नैना देवी के दर्शन से पहले दिखाने होंगे RTPCR निगेटिव रिपोर्ट
बिलासपुर। श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसे चलते प्रशासन ने एसओपी (sop) जारी की है। मामले पर बिलासपुर डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य किया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है. यदि किसी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लानी होगी. बता दें कि जयराम सरकार (Jai ram government) ने फरमान जारी करते हुए कहा कि बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। डीसी ने बताया कोरोना काल (corona period) में प्रदेश सरकार की एसओपी (SOP) के मुताबिक श्रद्धालुओं को मां नैना देवी के दर्शन कराए जाएंगे। दर्शन करने के लिए मास्क (mask) लगाकर आना होगा। वहीं, यज्ञ, हवन और पूजा पाठ पर इस दौरान पूरी तरह से रोक रहेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कांगड़ा की वर्णिका ने किया जेईई मेन में स्टेट टॉप