-
Advertisement
हिमाचल की इस पंचायत में कोरोना कर्फ्यू से भी ज्यादा कड़े हैं नियम-जाकर भूल मत कर बैठना
सुंदरनगर। हिमाचल में कोरोना चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। सरकार के आदेश से एक कदम और आगे बढ़ते हुए मंडी जिला (Mandi district) की ग्राम पंचायत सरकीधार ने कुछ ऐसा कर दिया है कि ये चर्चा का विषय बन गई है। ग्राम पंचायत सरकीधार के प्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों के सहयोग से बाहरी लोगों व उनकी गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी (Restriction) लगा दी है। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत की सीमा पर आदेश भी चिपका दिए हैं। ग्रामीणों द्वारा बारी-बारी से पंचायत की सीमा पर निगरानी के लिए ड्यूटी दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा जरूरी वस्तुओं की गाड़ियों को ही पंचायत में एंट्री दी जा रही है।
यह भी पढ़ें :Kangra जिला में दुकानें खोलने और बंद करने का समय निर्धारित-जानिए…
बता दें कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) होने के बावजूद सरकीधार पंचायत (Sarkeedhar Panchayat) में लोगों का आना कम नहीं हुआ। इसको लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर इसकी निगरानी कर पंचायत को कोरोना के खतरे से बचाने का फैसला लिया है। ग्राम पंचायत सरकीधार की प्रधान धर्मा देवी ने कहा कि सरकीधार पंचायत एक पर्यटक स्थल भी है। उन्होंने कहा कि पंचायत में प्रसिद्ध नैणा माता मंदिर, कुंतभ्यो झील, बाबा बजरोट मंदिर के साथ ही बौद्ध धर्म का भी धर्मिक स्थल है। इस कारण यहां पर पर्यटकों का काफी आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान पंचायत की सीमा से ही बाहरी लोगों को वापस कर रहे हैं। इसके अलावा आवश्यक सुविधाओं की गाड़ियों को ही आने की अनुमति दी जा रही है।