-
Advertisement
बीड़ बिलिंग में रूस के पैराग्लाइडर पायलट की मौ#त, वर्ल्ड कप में आया था शामिल होने
Russian Paraglider Pilot Dies:बीड़ बिलिंग (Bir Billing)में बैल्जियम के पायलट की पैराग्लाइडर क्रैश होने से मौत के बाद एक और पायलट कर मौत (Pilot Dies)हो गई है। ये पायलट रूस का रहने वाला था और इसकी मौत की वजह प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक (Heart Attack)बताई जा रही है। जाहिर है बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (Paragliding World Cup in Bir Billing) में शामिल होने के लिए कई विदेशी पायलट यहां पर पहुंचे हुए है। सभी पायलट रोजाना यहां अभ्यास कर रहे है।
कमरे में सोने गया था उठा ही नहीं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूस का पायलट अलैकसी (50) भी बीड़ में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (Paragliding World Cup) में शामिल होने आया था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बीड़ में रूका था। सोमवार रात को वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और सुबह उठा ही नहीं। इसके बाद पुलिस (Police) को लोगों ने विदेशी को मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही बीड़ में 2 पायलट आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें बैल्जियम के पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई थी।
राहुल कुमार