-
Advertisement
शिमला नगर निगम पर शोषण का आरोप लगाकर सैहब वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
संजू/शिमला। सैहब सोसाइटी वर्कर्स यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को नगर निगम (Shimla MC) प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Agitation) किया। यूनियन ने मजदूरों और सुपरवाइजरों के आर्थिक और मानसिक शोषण (Exploitation) का आरोप नगर निगम पर लगाया है। यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि कमीशन और गारबेज फीस वसूली (Garbage Fee) को लेकर कई सुपरवाइजरों और सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मियों (Outsource Workers) का वेतन रोका जा रहा है । नगर निगम आयुक्त को 3 महीने पहले मजदूरों ने 32 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने मांग की है कि सैहब वर्कर्स को नियमित कर्मचारी (Regular Employee) घोषित किया जाए। उन्हें छुट्टियां मिलें और आउटसोर्स कर्मियों को सैहब के अंतर्गत लाया जाए। उन्हें समय पर वेतन दिया जाए।