-
Advertisement
हिमाचल में होगा सामान्य वर्ग आयोग का गठन, अधिसूचना हुई जारी
धर्मशाला। सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर विधानसभा के गेट तक पहुंचे प्रदर्शनकारियों को सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ी राहत दी है। प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने सामान्य वर्ग आयोग के गठन की मांग को स्वीकार करते हुए बजट सत्र तक का वक्त मांगा है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
सीएम जयराम ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बजट सत्र में एक्ट का प्रावधान करके सामान्य आयोग का गठन किया जाएगा। लेकिन सवर्ण समाज के लोग आयोग की घोषणा पर अड़े हुए हैं।सीएम ने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग के लोह विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। प्रदेश सरकार हर वर्ग के आर्थिक व ,सामाजिक कल्याण के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने सभी वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं। ताकि सभी को प्रगति व विकास के समान अवसर मिल सके। इसलिए प्रदेश वासियों से आग्रह है कि शांति व सोहार्द बनाएं रखें।
बता दें कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर अब हिमाचल में भी सामान्य वर्ग आयोग का गठन होगा। इससे पहले धर्मशाला में हजारों की संख्या में सवर्ण समाज के लोग पहुंचे हुए थे। धर्मशाला के चारों और से विधानसभा के घेराव को लेकर यहां पहुंचे कुछ लोग विधानसभा के गेट तक जा पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे सीएम जयराम, विस गेट पर बवाल
यहां पहुंचने पर इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उग्र आंदोलन को देखते हुए जयराम सरकार की तरफ से मंत्री महेंद्र ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज को सवर्ण आयोग से बात करने के लिए भेजे गए, लेकिन लोगों ने गो बैक के नारे लगाए और उनकी कोई भी बात नही सुनी। लोगों की मांग थी कि वह जयराम ठाकुर से बात करेंगे और सीएम खुद आ कर उनसे बात करें। प्रदर्शनकारियों ने सीएम जयराम ठाकुर से बात करने की मांग रखी। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर कड़ी सुरक्षा के बीच इन प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे। जहां उन्हांेने सवर्ण आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने अगले बजट सत्र में आयोग के गठन का आश्वासन दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page