-
Advertisement
जोगिंदर नगर के संजीव कुमार ने ड्रीम 11 में जीते 40 लाख
जोगिंदर नगर उपमंडल की कस पंचायत के कस रक्कड़ गांव के निवासी संजीव कुमार पिछली रात को ड्रीम 11 में 40 लाख रुपए जीते। जिसके चलते उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है।
संजीव कुमार ने अपनी जीत के बारे में बताया कि वह पिछले 11 महीने से ड्रीम 11 में कई टीमें लगाकर खेल रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने पिछले कल फिर से 9 टीमें लगाई व 40 लाख जीत लिए।
उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं, जिनकी प्रेरणा से वे लगातार 11 महीने से इस गेम को खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस पैसे से अपने कारोबार को और बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने क्षेत्र भी जनता को संदेश दिया कि वे भी ड्रीम 11 में खेलते रहें क्योंकि किस्मत का दरवाजा कब खुल जाए, किसी को नहीं पता।