-
Advertisement
हिमाचल के इस सपूत ने बढ़ाया मान, अदम्य साहस दिखने पर सेना मेडल से नवाजा
सरकाघाट। मई 2020 को जम्मू (Jammu) में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर करने वाले हवलदार विनय कुमार को भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से सेना मेडल से नवाजा गया है। उत्कृष्ट नेतृत्व, असाधारण वीरता व अदम्य साहस का परिचय देने के लिए हवलदार विनय कुमार को यह मेडल प्रदान किया गया है। सोमवार रात को उधमपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विनय कुमार को मेडल (Medal) से नवाजा गया। हवलदार विनय कुमार गांव अल्याना, तहसील सरकाघाट जिला मंडी (Mandi) के रहने वाले हैं। वे वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। हवलदार विनय कुमार इस समय उधमपुर में 9वीं बटालियन द पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्सेस (The Parachute Regiment Special Forces) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विनय कुमार को सेना मेडल (Sena Medal) मिलने पर ना केवल उनके गांव में खुशी की लहर है, वहीं क्षेत्र का भी नाम ऊंचा हुआ है। बता दें कि 2 मई 2020 को जम्मू में कुछ आतंकी (Terrorist) एक घर में घुस गए थे। हवलदार विनय कुमार ने अपना दस्ता तैयार कर घर की घेराबंदी कर दी। इस दौरान एक आतंकी घेराबंदी को तोड़ता हुआ घर की खिड़की से कूदकर से भाग गया। हवलदार विनय कुमार ने अदम्य साहस दिखाते हुए भागते हुए आतंकी को मार गिराया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए सिरमौर के प्रशांत ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल
दि कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री
शिमला। बॉलीवुड फिल्म दि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files film) को देश के आठ राज्यों के बाद अब हिमाचल प्रदेश ने भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में इस फिल्म पर लगने वाले स्टेट जीएसटी को माफ कर दिया है। वित्त विभाग से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradresh), उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा (Goa) में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर आधारित है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…