-
Advertisement
SDM Karsog | HRTC Bus | Accident
/
HP-1
/
Jun 01 20232 years ago
आज सुबह करसोग के देहरी में हुए एचआरटीसी की बस के हादसे की जांच एसडीएम करसोग करेंगे। डीसी मंडी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हादसा किसी लापरवाही से हुआ है या फिर तकनीकी खराबी के कारण।चालक ने स्टेयरिंग लॉक होने का कारण बताया है तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां सड़क किनारे पत्थर गिरे हुए थे। लेकिन हादसे की असल वजह क्या रही, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
Tags