-
Advertisement
हिमाचल में 10 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी !
सोलन। हिमाचल में जल्द ही इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग होने जा रही है। ये जानकारी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि इसमें करीब 10,000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना महामारी के चलते दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए थोड़ा लेट हुए हैं लेकिन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट में करीब 45,000 करोड़ के एमओयू साइन किए गए थे। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग 13,500 करोड़ का निवेश किया गया था,उन्होंने कहा कि अब 80% कार्य पूरा हो चुका है इंडस्ट्री भी सेटअप हो चुकी है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।