-
Advertisement
हिमाचल: यूट्यूब पर धमाल मचा रहे इस चैनल के पहाड़ी-हिंदी गानों के फ्यूजन
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र के अरुण शर्मा पहाड़ी गानों के फ्यूजन (fusion) को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। वहीं, इन दिनों अरुण शर्मा का सेंसेशन 3 (sensation 3) यूट्यूब पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। उन्होंने इसमें हिंदी और पहाड़ी गानों का मैशअप (mashup) गाया है, जोकि लोगों की काफी वाहवाही लूट रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी अरुण शर्मा अपने यूट्यूब चैनल अरुण शर्मा ऑफिशियल (Arun Sharma Official) पर हिंदी पहाड़ी गानों का फ्यूजन शेयर करचुके हैं। यूट्यूब पर अरुण का सेंसेशन 1 और सेंसेशन 2 खूब वाहवाही लूट रहा है और अब सेंसेशन 3 पर भी उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह गाना स्पॉटीफाई और बाकी सभी म्यूजिक स्टोर्स पर रील्स और कालर टयून्स के लिए भी उपलब्ध है। यह हिंदी पहाड़ी गानों का फ्यूजन अरूण शर्मा द्वारा गाया गया है, जिसके संगीतकार तरूण ताशू हैं और यह गाना बूटा सिंह द्वारा फिल्मांकन किया गया है। इस एल्बम में अभिनय गुम शायर और कविता चौहान ने किया है। इसका एडिटिंग का काम द सोशल नेस्ट टीम द्वारा किया गया है और इसका पोस्टर मिस्टर इशाक प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सेंसशन 4 भी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।