-
Advertisement
साधारण फोटो को एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक, सायबर सेल में शिकायत
शिमला। यहां की एक कॉलेज छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल (Objectionable Photo And Video) करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्रा की फर्जी आईडी (Fake ID) बनाकर उससे फ्रॉड फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। छात्रा ने इसकी शिकायत शिमला साइबर थाना में दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के सायबर थाना में दर्ज शिकायत में पीड़ित कॉलेज छात्रा ने बताया कि जिस फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, वह एक सामान्य रूप से खिंचवाई गई थी।
सामान्य फोटो को एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक
लड़की का कहना है कि उसकी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो (Morphed Photo And Video) बनाया गया है। उसे बाद में एक फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वहीं शिकायकर्ता छात्रा के मित्र ने बताया है कि उसे एक लड़की का फोन आ रहा, जिसमें उससे फिरौती (Ransom) मांगी जा रही है।
50 हजार की मांगी फिरौती
छात्रा के मित्र ने बताया कि फोन करने वाली लड़की ने उससे लगभग 50 हजार की फिरौती मांगी है। फिरौती मांगने वाली लड़की का कहना है कि पैसे मिलने के बाद वह उसकी आईडी और फोटो वीडियो सब डिलीट कर देगी। शिकायतकर्ता छात्रा ने सायबर थाना (Cyber Cell) की टीम से उम्मीद की है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे। सायबर थाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है।