-
Advertisement
नवरात्र में सूने रहे शिमला के होटल, 30% रही ऑक्यूपेंसी, नए पैकेजेस से उम्मीद
शिमला। हिमाचल में आपदा (Himachal Rain Disaster) के बाद उबरने की कोशिश की रहे राज्य के होटल, टूर और पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) को इस साल नवरात्र में टूरिस्टों के अपेक्षाकृत कम संख्या में आने से निराशा हुई है। बीते 9 दिनों में शिमला के होटलों में 30 फीसदी से भी कम ऑक्यूपेंसी (Occupancy) रही। इसे देखते हुए होटल कारोबारियों और टूर ऑपरेटर्स ने करवा चौथ स्पेशल और वेडिंग, हनीमून स्पेशल के रूप में नए पैकेजेस (Packages) का ऐलान किया है।
इस बार नवरात्र में पर्यटक काफी कम तादाद में शिमला पहुंचे। इससे पर्यटन कारोबारी परेशान हैं। आपदा में पहले ही पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। वहीं अब स्तिथि सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद थी। लेकिन बाहरी राज्यों के टेंपो ट्रैवलर ओर वॉल्वो बसों (Tempo Traveler And Volvo Buses ) पर टैक्स से पर्यटन कारोबार प्राभवित हुआ। शिमला टुअर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि 10 जुलाई के बाद आपदा के चलते सभी बुकिंग कैंसल हो गई थी और तीन महीने तक कारोबार जीरो हो गया था। इस महीने कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने टेंपो ट्रैवलर पर टैक्स लगा दिया। सरकार ने टैक्स (Tax) लगाने का फैसला वापिस लेने का फैसला देरी की, जिससे पर्यटकों ने अन्य राज्यो का रुख किया और प्रदेश में नवरात्र में भी कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। सरकार को पर्यटन नीति में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब विंटर सीजन (Winter Season) पर पर्यटन कारोबारियों की नजरें टिकी हैं।
करवा चौथ और वेडिंग पैकेज
पर्यटन को बूस्ट करने के लिए होटल कारोबारियों ने इस बार विंटर सीजन के लिए आक्रामक पैकेजेस का ऐलान किया है। इनमें करवा चौथ (Karwa Chauth) और वेडिंग स्पेशल पैकेजेस में खास रियायतों का ऐलान किया गया है।
पैकेजेस की खासियतें:
· कमरों की एडवांस बुकिंग पर 20 से 30 फीसदी तक छूट, होटल बुकिंग पर फ्री साइट सीन और साइट सीन बुकिंग पर फ्री पिकअप और ड्रॉप की सुविधा दी जा रही है।
· होटलों में करवाचौथ पार्टी और कैंडल लाइट डिनर का भी इंतजाम किया जा रहा है। पर्यटन विकास निगम के होटलों में करवाचौथ पर कमरों की बुकिंग पर छूट दी जाएगी।
· व्रत वाले दिन सरगी भी दी जाएगी, जिसमें फिरनी, केला, दूध, गुलाब-जामुन, मट्ठी उपलब्ध करवाई जाएगी। शाम को पूजा की थाली का भी प्रबंध किया जाएगा।
· होटल बुकिंग पर फ्री साइट सीन का ऑफर दिया जा रहा है। जोड़ों के लिए लकी ड्रा भी होगा। इसमें विजेताओं को फ्री मनाली ट्रिप मिलेगा।
· करवाचौथ के लिए कमरों की बुकिंग पर 20 से 30 फीसदी तक छूट दी जा रही है।
· नवविवाहित जोड़ों को साइट सीन के लिए टैक्सी बुकिंग पर फ्री पिकअप और ड्रॉप की सुविधा दी जा रही है। साइट सीन पैकेज बुक करने पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।