-
Advertisement
140 को गहरी नींद सुला गई बारिश कई घरों के बूझे चिराग, जानिए मामला
/
HP-1
/
Aug 01 20222 years ago
शिमला :-हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बरसात आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल में मानसून की बरसात से 29 जून से अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 233 घायल हुए है. 6 लोग अभी लापता है. बरसात से 4 सौ 52 करोड़ का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान PWD को हुआ है. 104 पशु पक्षी बरसात की भेंट चढ़ चुके हैं. 73 कच्चे व पक्के मकान पानी में बह चुके हैं. जबकि दो सौ कच्चे पक्के घरों को नुकसान हुआ है. 212 गौशलाएं पानी में बही है तो, वहीं 38 दुकानें व शेड बहे हैं
Tags