-
Advertisement

चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस स्टेशन के सामने जोरदार प्रदर्शन
Protest against chitta: राजधानी की शिमला के संजौली में बीते दिन चिट्टे के ओवरडोज (overdose of chitta) से हुई युवक की मौत ( Youth died) के बाद लोग भड़क गए हैं। आज संजौली पुलिस स्टेशन (Sanjauli Police Station) के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही चिट्टा कारोबारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पिछले 2 घंटे से पार्षद नरेंद्र ठाकुर ,विनय शर्मा और अंकुश वर्मा स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर प्रदर्शन ( Protest) कर रहे हैं और काफी देर तक वहां पर चक्का जाम ( chakka jam)भी किया गया। लोग वहां पर एसपी ( SP shimla) आने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक एसपी खुद मौके पर नहीं आते हैं तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
कानून नहीं बना तो आंदोलन होगा
नगर निगम के पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है और बीते दिन एक युवक की मौत भी हो गई लेकिन इसको लेकर सख्त कानून नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा का बजट सत्र (budget session of Himachal vidhansabha)भी चला हुआ है, ऐसे में 68 विधायकों को चाहिए कि वह चिट्टे के खिलाफ एक सख्त कानून लाए। इसके खिलाफ आज यहां पर सांकेतिक धरना किया जा रहा है और यदि चिट्टे को रोकने के लिए सख्त कानून नहीं बनाए गए तो आने वाले दिनों में शिमला में इसको लेकर उग्र आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
संजू चौधरी