-
Advertisement
Shimla | Protest | JBT |
हिमाचल प्रदेश में जेबीटी बनाम बीएड मामला तूल पकड़े हुए है जेबीटी प्रशिक्षु लम्बे समय से जेबीटी में बीएड धारकों को मान्यता देने का विरोध कर रहे है प्रदेश भर में जेबीटी प्रशिक्षु बीएड धारकों को जेबीटी से बाहर करने की मांग कर रहे है इसी कड़ी में बीते दिन जेबीटी प्रशिक्षुओं ने राजधानी शिमला में एक विशाल आक्रोश रैली निकाली और शिक्षा विभाग पर धांधली के आरोप लगाए। रैली के बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सचिवालय के बाहर अंशन पर बैठने का निर्णय लिया इसी कड़ी में जेबीटी प्रशिक्षु ने सचिवालय से चंद मीटर की दूरी पर पूरी रात गुजारी और प्रदर्शन अभी भी जारी है जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि शिक्षा विभाग नियमो को ताक पर रख कर भर्ती प्रकिया में धांधली कर रहा है उंन्होने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार जेबीटी प्रशिक्षुओं के पक्ष मे निर्णय नही लेती यह प्रदर्शन जारी रहेगा।