-
Advertisement
Shimla //Ridge //Chaupal Youth Students Association //IGMC //Tourist
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शुक्रवार को चौपाल युवा छात्र संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ नगर निगम के पार्षद और शिमला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान भी किया। रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में आईजीएमसी के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। यह एकत्रित ब्लड आईजीएमसी भेजा जाएगा इस मौके नगर निगम के पार्षद और शिमला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने चौपाल युवा छात्र संघ को रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे की दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। शहर के अस्पतालों में रक्त की कमी रहती है और इस तरह के शिविर लगा कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चौपाल युवा छात्र संघ समय समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास करते है। उन्होंने लोगों से भी समय समय पर रक्तदान करने का आग्रह किया और कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती है।उन्होंने बताया कि उन्होंने 35वी बार अपना ब्लड डोनेट किया है और लोगों से भी आग्रह किया है ज्यादा से ज्यादा ब्लड को डोनेट करें