-
Advertisement
बीच सड़क जब बैठे MLA विक्रमादित्य
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमलाके टुटू में बन रही पार्किंग के विरोध में शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह व नागरिक सभा ने टुटू में धरना दिया व चक्का जाम कर दिया। नगर निगम शिमला ने पार्किंग बनाने के लिए यहां पर की जा रही खुदाई से साथ लगते कई मकानों में दरारें आ गई। उसके बाद इन मकानों को प्रशासन ने खाली करवा लिया है। बिल्डिंग गिरने के ख़तरे के बीच प्रशासन ने एहतिहातन टुटू से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया है। नगर निगम की मनमानी के विरोध में गुस्साएं लोगों ने एनएच जाम कर दिया।