-
Advertisement
Shirgul Maharaj | Chudhar | shant Maha Yagya
चूड़धार स्थित शिरगुल देवता के मंदिर में 12 देवता और करीब 28 हजार लोग शांत महायज्ञ के गवाह बने। कुरुड़ स्थापना के बाद महायज्ञ का समापन हुआ। कालाबाग स्थान से कुरुड़ को मंदिर तक सभी देवी-देवताओं की मौजूदगी में पहुंचाया गया। उसके बाद शिरगुल महाराज के जयकारों के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में कुरुड़ को मंदिर के ऊपर स्थापित किया गया। चूड़धार मंदिर में करीब 52 साल बाद इस तरह का बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ। हालांकि, मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पिछले 20-22 वर्षों से किया जा रहा था और अब मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने पर कुरुड़ स्थापना की गई। इस अनुष्ठान में शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के अलावा उत्तराखंड से करीब 28 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिरकत की।