-
Advertisement
सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब ने की पाकिस्तानी एक्ट्रेस से शादी
भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Former tennis player Sania Mirza) से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक (Pakistani cricket player Shoaib Malik) ने फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली है। शोएब मलिक ने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग आइवरी शेड के ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, “अलहम्दुलिल्लाह..”और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है। ”
– Alhamdullilah ♥️
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024
बता दें लंबे समय से शोएब मलिक का सानिया मिर्जा के साथ तलाक होने की खबरें आ रही थीं। कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में शोएब मलिक की शादी ने इन अफवाहों पर मोहर लगा दी है। शोएब तीसरी बार दूल्हा बने हैं, इससे पहले वो उनकी दो पत्नी आयशा सिद्दीकी और सानिया मिर्जा रही हैं। शादी की तस्वीरों में शोएब व्हाइट चिकनकारी शेरवानी पहनी है जिसे ओलिव कलर की एब्रायडरी वाले शॉल के साथ पेयर किया है। वहीं पाकिस्तानी ड्रामा की चहेती कलाकार सना जावेद ने ओलिव और व्हाइट कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने जीता लोगों का दिल, शेयर की रामलला की तस्वीर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group