-
Advertisement
हिमाचल: दो माह से लापता 20 वर्षीय युवक का खड्ड में मिला कंकाल
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक नर कंकाल मिला है। यह नर कंकाल पिछले दो माह से लापता 20 वर्षीय युवक का बताया जा रहा है। यह नर कंकाल (Skeleton) उपमंडल बैजनाथ के संसाल गांव के साथ लगती खड्ड (Ravine) से बरामद हुआ है। नर कंकाल के पास ही चूहे मारने वाली दवाई भी मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बाइक को टक्कर मारकर ट्रक चालक हुआ फरार, युवक की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार मुनीश कुमार (20) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव संसाल 6 अगस्त से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने युवक को हर जगह ढूंढा पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने 8 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। आज गुरुवार को कुछ स्थानीय लोगों ने नर कंकाल देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया गया। शव की शिनाख्त के बाद पता चला कि शव (Dead Body) मनीष कुमार का है। वहीं, मौके से चूहे मारने के दवाई के दो पैकेट भी बरामद हुए हैं। डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group