-
Advertisement
थप्पड़ खाने से मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, यहां मशहूर है स्लेप थेरेपी
विश्वभर में सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत सारी चीजें की जाती है और कई नुस्खे अपनाए जाते हैं। सुदंरता बढ़ाने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। वहीं, दुनिया में एक जगह ऐसी है यहं थप्पड़ मारकर लोगों की सुंदरता बढ़ाई जाती है। इसे स्लेप थेरेपी (slap therapy) भी कहा जाता है। स्लेप थेरेपी साउथ कोरिया में बहुत ही ज्यादा पापलुर है।
ये भी पढ़ें-इन पौधों को घर के अंदर रखने के लिए ज्यादा जगह की भी नहीं पड़ती जरूरत
इस थेरेपी को एंटी एजिंग थेरेपी भी कहा जाता है। साउथ कोरिया में सैकड़ों सालों से महिलाएं अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए ये थेरेपी करती आ रही हैं। साउथ कोरिया में महिलाएं हर रोज अपने गालों में 50 थप्पड़ खाती हैं। लोगों का मानना है कि स्लेप थेरेपी से त्वचा में निखार आता है। स्लेप थेरेपी में गालों पर आराम-आराम से और हल्के हाथों से थप्पड़ लगाए जाते हैं। यह थेरेपी महिलाएं खुद अपने हाथों से करती हैं। महिलाएं दोनों हाथों से अपने गालों को तेज थपथपा कर यह थेरेपी करती हैं। प्राचीन काल से यह थेरेपी सिर्फ साउथ कोरिया में प्रचलित थी, लेकिन अब धीरे-धीरे अब पूरी दुनिया में यह थेरेपी फैल रही है। कहा जाता है कि इस थेरेपी के दौरान जब गालों पर हल्के थप्पड़ लगाए जाते हैं तब उस वक्त चेहरे के हर हिस्से में ब्लड का फ्लो तेज हो जाता है। जिससे चेहरे की त्वचा को साफ होने में मदद मिलती है और चेहरा ग्लो करने लगता है। महिलाओं के अलावा साउथ अफ्रीका में पुरुष भी इस थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से चेहरे की त्वचा जवां रहती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group